गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ लिरिक्स Goura Ne Baji Mari Lyrics

गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ लिरिक्स Goura Ne Baji Mari Lyrics, Shiv Bhajan by Sarala Dahiya Ji

एक दिन शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
एक दिन शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

शंकर जी ने दाव लगाया
है चन्दा,
चंदा भी हारे,
हार गये है शिव गंगा,
गौरा हंस कर बोली,
स्वामी, खेलो होश सम्भाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

शिव जी ने दाव लगायी,
है मुंडमाला,
वो भी हारे,
हार गये हैं, मृगछाला,
गौरा हंस कर बोली,
स्वामी, खेलो होश सम्भाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

शिव जी ने दाव,
लगाया है डमरू,
वो भी हारे,
हार गये है पग घुँघरू,
गौरा हंस कर बोली,
स्वामी, खेलो होश सम्भाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

शंकर जी ने दाव,
लगाया बम भोला,
वो भी हारे,
हार गये है शिव गौरा,
गौरा हंस कर बोली,
स्वामी, खेलो होश सम्भाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

एक दिन शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
एक दिन शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोले नाथ।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url