मेरे भोले नाथ जी तीन लोक के दाता भजन

मेरे भोले नाथ जी तीन लोक के दाता भजन Mere Bholenath Bhajan Shiv Bhajan Singer Shekhar Jaiswal

 
Mere Bholenath Bhajan Shiv Bhajan Singer Shekhar Jaiswal

तीन लोक के दाता,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोले नाथ जी,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोले नाथ जी,
तीन लोक के दाता,
मेरे भोले नाथ जी,
इतनी सी कृपा कर दो,
रख दो सर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोले नाथ जी।

मस्त मगन मैं हो के मलंग,
भोले तेरा ही गुणगान करूं,
मोह ना माया ना कोई चिंता,
तेरा ही बस ध्यान धरूं,
मस्त मगन मैं हो के मलंग,
भोले तेरा ही गुणगान करूं,
मोह ना माया ना कोई चिंता,
तेरा ही बस ध्यान धरूं,
तेरी दया से मेरे बाबा,
तेरी दया से मेरे बाबा,
होते सफल काज जी,
बस इतनी सी कृपा कर दो,
रख दो सर पर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।

तू ना सुने तो कौन सुनेगा,
तुझ पर मुझे अभिमान है,
झोली फैलाए खड़ा सामने,
तू ही मेरा भगवान है,
तू ना सुने तो कौन सुनेगा,
तुझ पर मुझे अभिमान है,
झोली फैलाए खड़ा सामने,
तू ही मेरा भगवान है,
तेरी कृपा से मेरे बाबा,
तेरी कृपा से मेरे बाबा,
होते दिन और रात जी,
इतनी सी कृपा कर दो,
रख दो सर पर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।

मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी,
मेरे भोले, मेरे शंकर,
मेरे शंभू भोलेनाथ जी।
 
इस भजन में भगवान शिव, जो तीनों लोकों के दाता हैं, की महिमा का चित्रण है। शिव का रूप सरल और भोला है, और वह अपने साधकों की हर जरूरत पूरी करते हैं। साधक उनका ध्यान कर, बिना किसी मोह और चिंता के केवल शिव के गुणगान में मग्न रहता है। भगवान शिव की दया से ही सारे कार्य सफल होते हैं। वह हर साधक के लिए अपनी कृपा और आशीर्वाद प्रदान करते हैं, जिससे जीवन में शांति और समृद्धि का वास होता है। भजन में शिव को शंभू और शंकर के नाम से भी पुकारा गया है, जो उनके रचनात्मक और संहारक रूपों का प्रतीक हैं।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


मेरे भोले नाथ जी तीन लोक के दाता भजन लिरिक्स Mere Bholenath Bhajan Lyrics Mere Bholenath (Official Video) Bholenath Song

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें