मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना, आना जी तुम सारे आना, सोये जागे भाग तुम्हारे, मैया सब को आज पुकारे, अपनीया झोलियाँ पसारे भगतो सारे आना, मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना।
खोये हुये सुखो का खजाना मिल जाएगा,
सब की उमीदो का चमन खिल जाएगा, रोती हुये गए जब अम्बा माँ हंसाएगी, सुखी हुये पेड़ो पे बहार आ जाएगी, नैया जीवन की पिया रे छोड़ो, उसी के सहारे वो लायेगी किनारे भगतो सारे आना, मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना।
आसरा पा आसरे को देने वाली वो है,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
भगतो की करती सदा रखवाली वो है , आशा की निराशा वो ज्योत जलाती है, पल में फकीरो को वो शहंशाह बनाती है, नाम माँ का जो उच्चारे, आये श्रद्धा से इस द्वारे, अम्बा सब के काज सँवारे, भगतो सारे आना, मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना।
मिट्टी में भी चन्दन की महक भर देगी, अंधियारे घर में उजाला कर देगी, भावना की डोर से ही उसे बाँध लेना, निर्दोष माँ से माँ से माँग लेना, मैया आएगी घर हमारे देगी तोड़ गगन के तारे, दाती सब के कष्ट निवारे, भक्तों सारे आना, मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना।
मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना, आना जी तुम सारे आना, सोये जागे भाग तुम्हारे, मैया सब को आज पुकारे, अपनीया झोलियाँ पसारे भगतो सारे आना, मेरे घर माता की चौकी, भगतो सारे आना।
मेरे घर माता की चौकी - Mere Ghar Mata Ki Chauki - 2019 Bhajan By Anuradha Paudwal - Mata Bhajan