श्रृंगार बसंती है दरबार बसंती है
श्री श्याम सलौने का,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है,
श्री श्याम सलौने का,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।
बसंती पीताम्बर,
बसंती फेंटा है,
बसंती सिंहासन,
जिस पर ये बैठा है,
इसने जो पहने है,
वो हार बंसती है,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।
मुखड़े पर गौर करो,
मुस्कान बसंती है,
मुरली से उठ जो रही,
वो तान बसंती है,
जिन नजरों से ये देखे,
वो प्यार बंसती है,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।
इसके हर प्यारे की,
पहचान बसंती है,
दिल में जो मचले रहे,
अरमान बसंती है,
जिस डोर से ये बांधे,
वो तार बसंती है,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।
ये श्याम सरोवर है,
मोहन की धरोहर है,
बिन्नू इसके तट का,
हर घाट मनोहर है,
इसके निर्मल जल की,
हर धार बंसती है,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।श्री श्याम सलौने का,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है,
श्री श्याम सलौने का,
श्रृंगार बसंती है,
दरबार बसंती है।
Shringaar Basanti hai | Latest Krishna bhajan | Maanya Arora श्रृंगार बसंती है दरबार बसंती है
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)