मेरे कदम-कदम पे साथ चलता है सांवरा

मेरे कदम-कदम पे साथ चलता है सांवरा

मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा,
हाथों में लेके हाथ,
हाथों में लेके हाथ,
चलता है सांवरा,
मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा।

जित हार सोचूँ ना मैं,
संग मेरा यार है,
हाल ए दिल जानता है,
सच्चा दिलदार है,
समझे मेरे दिल के बात,
समझे मेरे दिल के बात,
चलता है सांवरा,
मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा।

हारे का सहाई ये तो,
बिगड़ी बनाता है,
प्रेम को बढ़ाये जो भी,
उसका हो जाता है,
पूछे ना जाकर पार,
चलता है सांवरा,
मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा।

खेल है निराले उसके,
सारा जग जाने है,
रोमी ये तो भक्तों को,
ख़ूब पहचाने है,
चोखानी संग दिन रात,
चलता है सांवरा,
मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा।

मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा,
हाथों में लेके हाथ,
हाथों में लेके हाथ,
चलता है सांवरा,
मेरे कदम-कदम पे साथ,
चलता है सांवरा।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


श्याम सांवरे का बेहद पसंद किया जाने वाले भजन ! मेरे कदम कदम पर साथ चलता है सांवरा ! Harminder Singh
Next Post Previous Post