मेरे खाटूवाले गिरधारी भजन लिरिक्स
मेरे खाटूवाले गिरधारी भजन लिरिक्स Mere Khatuwale Girdhari
मेरी ज़िन्दगी सँवारी तूने श्याममेरे खाटूवाले गिरधारी
तेरे नाम से हुए हैं सारे काम
मेरे खाटूवाले गिरधारी।
तेरे नाम की माला से
बनते हैं बिगड़े काम
दुनिया साड़ी झूठी है
साँचा है तेरा नाम
सांवरा गिरधारी ...........
तेरे नाम से हुए हैं सारे काम
मेरे खाटूवाले गिरधारी।
मन में बसी है मूरत तेरी
और होंठो पर नाम
बाबा की है छवि निराली
प्यारा खाटूधाम
सांवरा गिरधारी ...........
तेरे नाम से हुए हैं सारे काम
मेरे खाटूवाले गिरधारी।
श्याम बिहारी के चरणों में
सत सत करूँ प्रणाम
भक्तों की है लाज बचाना
बाबा तेरा काम
सांवरा गिरधारी ...........
तेरे नाम से हुए हैं सारे काम
मेरे खाटूवाले गिरधारी।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।