जय जय माँ कालिये भजन
जय जय माँ कालिये भजन
जय जय, जय जय माँ कालिये,कालिये खप्पर वालिये,
कोई मईया तैनू काली कहंदा,
कोई कहे महामाया,
तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
माँ तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
जय जय, जय जय माँकालिये,
कालिये खप्पर वालिये............।
खंडे तेरे ने चंड मुंड मारे,
चामुंडा कहलायी,
तेरा किसे ना भेद है पाया,
जगदम्बे महामाई,
कोई ना जाने तेरी माया,
कैसा खेल रचाया,
जय जय, जय जय माँकालिये,
कालिये खप्पर वालिये............।
शुंभ निशुंभ ते राकक्ष मारे,
गल मुंडन माला पायी,
देवतेया दे कष्ट निवारे,
पाउंदे सी ओ दुहाई,
थर थर देवते कंबन लग्गे,
ब्रह्मण्ड सी चकराया,
तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
माँ तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
जय जय, जय जय माँकालिये,
कालिये खप्पर वालिये............।
रक्तबीज ने जद सी जग ते,
हाहाकार मचाई,
अष्टभुजी तद तू जगदम्बे,
कालका रूप च आयी,
शांत करन लई तैनू माँ शिव,
शंकर चरणी आया,
तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
माँ तेरे खंडे ने, तहलका खूब मचाया,
जय जय, जय जय माँकालिये,
कालिये खप्पर वालिये............।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।