जो भी भला बुरा है राम जानते है लिरिक्स Mere Raam Janate Hain Lyrics

जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है लिरिक्स Mere Raam Janate Hain Lyrics, Shri Ram bhajan

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है......।

आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
युग युग से इस गति को, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है......।

नेकी बदी को अपनी, जितना भी हम छुपा ले,
नेकी बदी को अपनी, जितना भी हम छुपा ले,
श्री राम को पता है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है......।

किस्मत के नाम को तो, सब जानते है लेकिन,
किस्मत के नाम को तो, सब जानते है लेकिन,
किस्मत में क्या लिखा है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है......।

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है......।




सब मेरे राम जानते है। एक बहुत ही मधुर भजन। PUJYA RAJAN JEE

Next Post Previous Post