मेरे सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
मेरे सिर पे हाथ रख दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी,
हे महारानी, हे महारानी, राधे रानी,
सबको भव से पार करदो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
बड़ी दूर से चल कर आया,
देखो माँ क्या भेंट हूँ लाया,
आसुवन मोती हार पिरोया,
श्रद्धा भक्ति से इसे संजोया,
मेरी ये सौगात रख लो हे महारानी,
आज हमारी बात मान लो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
ये जग है इक झूठा सपना,
कोई यहाँ नहींं है अपना,
मुझको मैया पास बुलालो,
जैसा भी हूँ गले लगालो,
चरण कमल मे वास दे दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
दर्शन दो बस आस यही है
मेरी तो अभिलाष यही है
दर्शन देकर पाप भगा दो
मेरे सोये भाग जगा दो
चरण कमल मे वास दे दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
आशाओं में घीरा पड़ा हूँ,
शरण मैं तेरी आन पड़ा हूँ,
मोह माया ने मुझको घेरा,
दूर करो मेरे मन का अंधेरा,
दया दृष्टी दिन रात रख दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी,
राधा रानी, राधा रानी, हे महारानी,
राधा रानी, राधा रानी, हे महारानी
आज हमारी बात मान लो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी,
हे महारानी, हे महारानी, राधे रानी,
सबको भव से पार करदो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
बड़ी दूर से चल कर आया,
देखो माँ क्या भेंट हूँ लाया,
आसुवन मोती हार पिरोया,
श्रद्धा भक्ति से इसे संजोया,
मेरी ये सौगात रख लो हे महारानी,
आज हमारी बात मान लो हे महारानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
ये जग है इक झूठा सपना,
कोई यहाँ नहींं है अपना,
मुझको मैया पास बुलालो,
जैसा भी हूँ गले लगालो,
चरण कमल मे वास दे दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
दर्शन दो बस आस यही है
मेरी तो अभिलाष यही है
दर्शन देकर पाप भगा दो
मेरे सोये भाग जगा दो
चरण कमल मे वास दे दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी
आशाओं में घीरा पड़ा हूँ,
शरण मैं तेरी आन पड़ा हूँ,
मोह माया ने मुझको घेरा,
दूर करो मेरे मन का अंधेरा,
दया दृष्टी दिन रात रख दो राधा रानी,
आज हमारी बात मान लो राधा रानी,
सबके सिर पे हाथ रख दो राधा रानी,
राधा रानी, राधा रानी, हे महारानी,
राधा रानी, राधा रानी, हे महारानी
'Sabke Sar Pe Hath Rakhdo Radha Rani--Sankirtan Shri Vrindaban Dham by Rakesh Thakur 31-12-2018
