मेरी मैया भोली मैया उपकार करते रहना

मेरी मैया भोली मैया उपकार करते रहना

मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना।

तु है जग की कल्याणी,
आदि शक्ति महारानी,
सिंह सवारी माता,
मेरे भवन विराजो भवानी,
तु है जग की कल्याणी,
आदि शक्ति महारानी,
सिंह सवारी माता,
मेरे भवन विराजो भवानी,
एक बार नहीं हे जननी,
हर बार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना।

हाथो में खड्ग विराजे,
सर लाल चुनरिया साजे,
भय मुक्त है जीवन मेरा,
है मिला सहारा तेरा,
हाथो में खड्ग विराजे,
सर लाल चुनरिया साजे,
भय मुक्त है जीवन मेरा,
है मिला सहारा तेरा,
अपने भक्तों की विनती,
स्वीकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना।

मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना।
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
मेरी मैया भोली मैया,
उपकार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना,
हम नादान है तेरे सेवक,
हमें प्यार करते रहना।


दुर्गा माँ का अद्भुत भक्ति भजन मेरी मैया भोली मैया Meri Maiya Bholi Maiya Popular Hindi Bhajan
Next Post Previous Post