जिस रंग में तेरा मुकुट रंगा है, मुकुट रंगा है तेरे माथे पर सजा है, उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला।
मेरी नइयां पार लगा दे बाबा लाल लंगोटे वाला।
जिस रंग में तेरी माला रंगी है, माला रंगी है तेरे गले में सजी है, उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला। मेरी नइयां पार लगा दे बाबा लाल लंगोटे वाला।
जिस रंग में तेरी लंगोटी रंगी है,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
लंगोटी रंगी है तेरे अंगों में सजी है, उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला। मेरी नइयां पार लगा दे बाबा लाल लंगोटे वाला।
जिस रंग में तेरा गदा रंगा है, गदा रंगा है तेरे कांधे पर सजा है, उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला। मेरी नइयां पार लगा दे
बाबा लाल लंगोटे वाला।
जिस रंग में तेरी पायल रंगी है, पायल रंगी है तेरे पैरों में सजी है, उसी रंग में रंग दे हो बाबा लाल लंगोटे वाला। मेरी नइयां पार लगा दे बाबा लाल लंगोटे वाला।
बबली जी का भजन व डांस का जबाव नहीं मेरी नैया पार लगादे बाबा लाल लंगोटे वाला lyrical
आपका हरी रस माला में हार्दिक स्वागत है आज आपके लिए हनुमान महाराज का बहुत ही प्यारा शानदार भजन प्रस्तुत है सुनें आप लाइक और शेयर जरुर करें और कमेंट बॉक्स में बतायें कि आपको भजन कैसा लगा
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।