मेरी प्यारी बहना दिल ले गए सांवरिया भजन
मेरी प्यारी बहना दिल ले गए सांवरिया,
मेरी प्यारी बहना दिल ले गए सांवरिया,
जमुना पे मैं बाट निहारुंं,
बाट निहारुं मैं बाट निहारुं,
मेरी प्यारी बहना तरस गए नैना,
मेरी प्यारी बहना, दिल ले गए सांवरिया।
सारी सारी रात मैंने रोए रोए काटी,
रोए रोए काटी मैंने रोए रोए काटी,
मेरी प्यारी बहना ना आवे निंदरिया,
मेरी प्यारी बहना, दिल ले गए सांवरिया।
परसों की कह गए गिरधारी,
अब तक ना आए वे मदन मुरारी,
मेरी प्यारी बहना तड़पाए सांवरिया,
मेरी प्यारी बहना, दिल ले गए सांवरिया।
मेरी प्यारी बहना दिल ले गए साँवरिया,
मेरी प्यारी बहना दिल ले गए साँवरिया।