मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए

मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए

 
मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए Mohan Kaha Jaye Ya Madhav Lyrics

मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए
बोलो साँवरिया तुम्हें क्या कहा जाए।

मैं तो घास फूस की कुटिया बनाऊंगी
वामें गिरधर का मंदिर बनाऊंगी
अपने नटवर नागर अपने
नटवर नागर को बैठाऊंगी
मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए
बोलो साँवरिया तुम्हें क्या कहा जाए।

मैं तो माटी से गमला बनाऊंगी
वामें तुलसी का पेड़ लगाऊंगी
अपने गिरधर गोपाल अपने
गिरधर गोपाल को चढ़ाऊंगी
मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए
बोलो साँवरिया तुम्हें क्या कहा जाए।

मैं तो माखन और मिश्री मंगाऊंगी
अपने गिरधर को भोग लगाऊंगी
लेकर हाथ करताल मुख से
गोविंद गोपाल मैं गाउंगी
मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए
बोलो साँवरिया तुम्हें क्या कहा जाए।

भजन ऐसा जो दिल छू ले मोहन कहा जाए माधव कहा जाए बोलो सांवरिया क्या कहा जाए आनंद लीजिए lyrical मोहन कहा जाए या माधव कहा जाए


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post