अरे मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले, मैं बुझा हुआ दिया था
तेरी बंदगी से पहले, मैं तो खाख था जरा सी, मेरी और क्या थी हस्ती, मैं थपेड़े खा रहा था तूफ़ान में जैसे कश्ती, दर दर भटक रहा था तेरी बंदगी से पहले, मैं था इस तरह जहां में जैसे खाली सीप होती,
Rajan Ji Maharaj Bhajan Lyrics
मेरी बड गई है कीमत तूने भर दिए है मोती, मेरा कौन आसरा था तेरी बंदगी से पहले, है जहां में मेरे लाखो पर तेरे जैसा कौन होगा, जैसा तू बन्दा पल्वर भला एसा कौन होगा, मैं तुझे ही ढूंड ता हूँ तेरी बंदगी से पहले, तू जो मेहरबान हुआ है तो जहां भी मेहरबाण है,
ये ज़मीन मेहरबान है आसमान भी मेहरबान है, ना ये गीत ये बला था तेरी बंदगी से पहले |
मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले। पूज्य राजन जी द्वारा शरणागति भाव का अद्भुत गीत। +919831877060
पूज्य राजन जी द्वारा श्री राम कथा में गाया हुआ शरणागति भाव का भजन- मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले, एक बहुत ही अद्भुत भजन है। जनवरी 2019 में तीर्थराज प्रयाग कुम्भ की कथा में पूज्य राजन जी ने इसे गाया है।