नजरे जरा मिला ले ऐ श्याम खाटू वाले भजन
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
अपना मुझे बना ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले।
बोलो राधा रानी सरकार की जय,
बोलो राधा रानी सरकार की जय।
आया शरण में तेरी,
फ़रियाद सुन लो मेरी,
जल्दी करो सुनाई,
किस बात की है देरी,
किस बात की है देरी,
क्यूं ना मुझे संभाले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले।
आयेगा आयेगा आयेगा,
लीले चढ़ सावरा आयेगा,
मेरा श्याम दयालु है,
बड़ा कृपालु है,
लायेगा लायेगा लायेगा,
खुशियां हजारों संग लायेगा,
आयेगा आयेगा आयेगा,
लीले चढ़ सावरा आयेगा।
हारे का वही सहारा है,
वो सच्चा साथी हमारा है,
हारे का वही सहारा है,
वो सच्चा साथी हमारा है,
वो बन जाए मांझी मेरा,
फिर दूर कहां किनारा है,
आयेगा आयेगा आयेगा,
लीले चढ़ सावरा आयेगा,
मेरा श्याम दयालु है,
बड़ा कृपालु है,
लायेगा लायेगा लायेगा,
खुशियां हजारों संग लायेगा,
आयेगा आयेगा आयेगा,
लीले चढ़ सावरा आयेगा।
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
अपना मुझे बना ले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
ऐ श्याम खाटू वाले।