नंद भवन में तुलसा आई घूंघट को डाल के

नंद भवन में तुलसा आई घूंघट को डाल के


Latest Bhajan Lyrics

नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

टीका लाया बिंदिया लाया,
राधा से छुपाके
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
घुंघटा हटाय के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

झुमके लाया नथनी लाया,
राधा से छुपा के,
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
मुरली बजा के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

हरवा लाया माला लाया,
राधा से छुपा के,
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
मुरली बजा के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

कंगन लाया चूड़ियां लाया,
राधा से छुपा के,
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
मुरली बजा के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

तगड़ी लाया गुच्छा लाया,
राधा से छुपाए के,
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
मुरली बजाए के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

पायल लाया बिछुआ लाया,
राधा से छुपा के,
मैं पहनू मेरा श्याम पहनावे,
मुरली बजाए के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

लहंगा लाया चुनड़ लाया,
राधा से छुपा के,
मैं ओढु मेरे श्याम उढ़ावे,
मुरली बजा के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

लड्डू लाया पेड़ा लाया,
राधा से छुपा के,
मैं खाऊं मेरा श्याम खिलावे,
घुंघटा उठा के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।

नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के,
नंद भवन में तुलसा आई,
घूंघट को डाल के,
कमरे में से राधा देखे,
पर्दा हटाय के।


भजन श्रेणी : तुलसी माता के भजन Tulasi Mata Bhajan (तुलसी माता के अन्य सभी भजन देखें )




इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post