ॐ नमः शिवाय भजन

ॐ नमः शिवाय भजन

ॐ नमः शिवा, ॐ नमः शिवाय,
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते ,
ऐसे ही भक्तो के मन में,
हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में।

तेरे नाम का पीऊंं जो,
अमृत मिट जाए मेरी प्यास है,
शंभु आखों से तू ओझल चाहे सृष्टि में
करे वास है शंभु पल पल तेरा नाम पुकारा,
नीलकंठ प्रभु दौड़े आते ओम नमः शिवाय
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते।

जग की रक्षा की विष पीकर,
नीलकंठ फिर नाम दिया,
विश्व रूप नटराज तुम्ही हो कण कण,
तेरा वास है पाया,
जब भी भीड़ पड़ी भक्तों पर,
भोलेनाथ उसी पल आते,
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते,
ऐसे ही भक्तो के मन में,
हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में,
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते।




New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics
Next Post Previous Post