परमात्मा का नूर हो मालिक

परमात्मा का नूर हो मालिक

 
परमात्मा का नूर हो मालिक Parmatma Ka Noor Lyrics

परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।

चाहा था मेरे दिल ने,
मालिक को देख लूं,
नजरें मिलाके नजरों से,
जी भर के देख लूँ,
दिल की पुकार का,
जवाब तुम ही दात हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।

तेरी दया हो जिसपे तो,
फिर उसको गम ही क्या,
सेवक को तेरे नाम का,
आधार कम है क्या,
सिमरन जहां करे,
कोई तुम संग साथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।

आये हो जग को तारने,
जिम्मा उठा के तुम,
भव सिन्धु पार करने को,
नौका उठाके तुम,
डूबे हुओ को थामते,
खुद आप हाथ हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।

दुनिया की आस छोड़ के,
तेरी ही आस हो,
तेरे ही प्रेम में मग्न,
हर वक़्त दास हो,
डरना किसी से मुझको क्या,
जब तुम ही  साथ हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो,
स्वामी हो सेवकों के,
अनाथों के नाथ हो,
परमात्मा का नूर हो,
मालिक की जात हो।

परमात्मा का नूर हो मालिक की जात हो | स्वामी हो सेवको के अनाथो के नाथ हो

परमात्मा का नूर हो मालिक की जात हो | स्वामी हो सेवको के अनाथो के नाथ हो परमात्मा का नूर हो मालिक की जात हो,
स्वामी हो सेवको के अनाथो के नाथ हो
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post