प्यारे हनुमान हैं भजन

प्यारे हनुमान हैंं भजन

जय श्री राम जय हनुमान,
जय श्री राम जय हनुमान,
शाम सवेरे प्रभु राम का करते जो गुणगान हैं,
शाम सवेरे प्रभु राम का करते जो गुणगान हैं,
हाँ प्यारे हनुमान हैं, प्यारे हनुमान हैं,
प्यारे हनुमान हैंं, प्यारे हनुमान हैं......।

प्रभु राम की सेवा में,
बिता दिया सारा जीवन,
प्रभु राम की सेवा में,
बिता दिया सारा जीवन,
अंजनीसुत बजरंगबली को,
करते हैं सदा नमन,
अंजनीसुत बजरंगबली को,
करते हैं सदा नमन,
एक कांधे पे लखन हैं जिनके,
एक कांधे पे लखन हैं जिनके,
दूजे पे बैठे राम हैं प्यारे हनुमान हैं,
वो प्यारे हनुमान हैं...
प्यारे हनुमान हैंं, प्यारे हनुमान हैं......।

हाँ जिनकी एकहुँकार से,
डरता हैं सारा संसार,
हाँ जिनकी एकहुँकार से,
डरता हैं सारा संसार,
अपनी प्यारे भक्तो पर,
करते हैं हर पल उपकार,
जिनकी एकहुँकार से,
डरता हैं सारा संसार,
अपनी प्यारे भक्तो पर,
करते हैं हर पल उपकार,
जिनके चरणों में झुकता,
सारा ही जहान हैं प्यारे हनुमान हैं
वो प्यारे हनुमान हैं...
प्यारे हनुमान हैंं, प्यारे हनुमान हैं......।

हनुमान के होते हुए,
कोई कष्ट ना आता हैं,
हनुमान के होते हुए,
कोई कष्ट ना आता हैं,
प्रभु राम का सेवक ही
केवल इनको भाता हैं,
प्रभु राम का सेवक ही
केवल इनको भाता हैं,
शर्मा की हर मुश्किल को
शर्मा की हर मुश्किल को,
करते जो आसान हैं
प्यारे हनुमान हैं
वो प्यारे हनुमान हैं...
प्यारे हनुमान हैंं, प्यारे हनुमान हैं......।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



Pyare Hanuman Hain | Ram Kumar Lakkha | Shree Hanuman Bhajan @mehandipurbalajee
Next Post Previous Post