राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

 
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे Radhey Radhey Bol Shyam Lyrics, Shyam Aayenge Krishna Bhajan

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृंदावन कहा दूर है,
बरसाना कहा दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम,
तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम,
बस याद कर फरियाद कर,
ना यू जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन लौट ना आयेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

ना देखे कोई धर्म कर्म ना जात,
जाने बस भक्तों के दिल की बात,
वो जान ले पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

लाखो में किसी एक को चुनते है,
अंदर की आवाज को सुनते है,
बस जान ले पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गाले लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

प्रेम के आंसू जिनके बहते है,
उनके तो हरि अंग संग रहते है,
मैं भी प्यासी हूं हरिदासी हूं,
राधा जू की खासम खास हूं,
सुन कर प्रभू देर ना लगायेंगे,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे,
वृंदावन कहा दूर है,
बरसाना कहा दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे,
आयेंगे श्याम आयेंगे।

 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post