श्याम साँवरियाँ तेरे भगत ने अलख भजन

श्याम साँवरियाँ तेरे भगत ने अलख भजन

 
श्याम साँवरियाँ तेरे भगत ने अलख भजन लिरिक्स O Shyam Sanwariya Bhajan Lyrics

श्याम साँवरियाँ तेरे भगत ने अलख जगाई है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,

मोर छड़ी तेरी बाबा करती ये कमाल है,
तेरे भक्तों पे तेरी कृपा बेमिशाल है,
तेरे भक्तों पे तेरी कृपा बेमिशाल है,
ग्यारस पे खाटू में दर्शन बड़े सुखदायी हैं,
ग्यारस पे खाटू में दर्शन बड़े सुखदायी हैं,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,

दूरियां मिटाओ बाबा, आओ गले लगाओ,
दूरियां मिटाओ बाबा, आओ गले लगाओ,
भटके हुए हैं राही, रस्ते पे ले आओ,
भटके हुए हैं राही, रस्ते पे ले आओ,
झूठे जमाने में बच्चों का, तू ही सहाई है,
झूठे जमाने में बच्चों का, तू ही सहाई है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,

कलयुग के तुम देव हो, तेरी चर्चा चारों ओर है,
कलयुग के तुम देव हो, तेरी चर्चा चारों ओर है,
जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम,
ये शोर घनघोर है,
जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम,
ये शोर घनघोर है,
अमित ढुल ने तेरी महिमा,
सदा ही गायी है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,
ओ साँवरे तेरी याद सतायी है,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post