रख लो सेवादार सांवरिया भजन

रख लो सेवादार सांवरिया भजन

रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......

द्वार तेरे पे खड़े सवाली,
द्वार तेरे पे खड़े सवाली,
हाँ कह दो इक बार,
रख लो, जय हो,
रख लो, जय हो,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......

चरणों में तेरे भक्त हैं आये,
श्याम धनी बाबा तुम्हें बुलाये,
चरणों में तेरे भक्त है आये,
श्याम धनी बाबा तुम्हें बुलाये,
नीले की करके असवारी,
आजा तू इक बार,
रख लो, जय हो,
रख लो, जय हो,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......

बाबा तेरी शान निराली,
ना जाये कोई दर से खाली,
बाबा तेरी शान निराली,
ना जाये कोई दर से खाली,
हारे का बाबा तू ही सहारा,
दरस दिखा इक बार,
रख लो, जय हो,
रख लो, जय हो,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......

जिसने भी तुमको है पुकारा,
उसको तुमने दिया सहारा,
जिसने भी तुमको है पुकारा,
उसको तुमने दिया सहारा,
रवि को भी चरणों से लगाओ,
सांवरिया इक बार,
रख लो, जय हो,
रख लो, जय हो,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......

रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार,
रख लो सेवादार सांवरिया,
रख लो सेवादार......


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



KHATU WALE GALE LAGALE||DK Thakur||Gajender Rana||New bhajan 2022||
Next Post Previous Post