हे मातृभूमे, हे पुण्यभूमे, ये तरी कन्याएं, जिनका संवर्धन और,
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi
संस्करण तूने किया है, वे तुझे वंदन करती है, हे वत्सले, मंगले, हिन्दुभूमे, तेरे लिए हम स्वयं, अपना जीवन, समर्पण कर रही है।
हे विश्वशक्ति, तुझे नमस्कार, इस महान हिन्दु राष्ट्र का, निर्माण तूने किया है, यह तेरी ही कृपा है, कि हम इस दिव्य मार्ग का, अवलंबन करने के लिए, सुसज्जित होकर, संगठित हुई है।
जिस सतीत्व ने,
इस राष्ट्र को श्रेष्ठ, बनाया है जिसके, सामने समग्र विश्व, नम्र होता है, उस आदर्श, पवित्र सतीत्व को, हे अम्बे, अपनी प्रिय कन्याओं, को प्रदान करो।
दुराचार और दुर्वृत्तिओं, का विध्वंस करनेवाली, दिव्य शक्ति हमे प्रदान करे, तथा पिता, पुत्र, बंधु और पति इन, सबको सुमार्ग पर, चलने की प्रेरणा, देने वाली दिव्य शक्ति, हमें प्रदान करो।
हम सुशील, सुधीर, समर्थ और संगठिम बने, स्वधर्म और स्वमार्ग पर, अत्याधिक श्रद्धा करें, हम भावी तेजस्वी राष्ट्र की, कृतार्थ जननी, बन सकें, यह आशीष दो।
राष्ट्र सेविका समिति प्रार्थना।।नमामो वयं मातृभूः पुण्यभूस्त्वाम्।। Rashtr sevika samiti prathna राष्ट्र सेविका समिति प्रार्थना नमामो वयं मातृभूः
राष्ट्र सेविका समिति की प्रार्थना राष्ट्र सेविका समिति प्रार्थना।।नमामो वयं मातृभूः पुण्यभूस्त्वाम्।। Rashtr sevika samiti prathna|| आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं