लौटा दो मेरा सांवरो कृष्णा भजन
लौटा दो मेरा सांवरा कृष्णा भजन
सोना ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
चाँद ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा,
कमली वाले की खातिर,
ये मन भएो मेरो बावरा,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
अपना ज्ञान रखो तुम अपने,
हमको भाए श्याम के सपने,
वृंदावन ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
गोकुल ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
रत-रत जागें नैन हमारे,
श्याम आवन की राह निहारे,
गोद ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
चाँद ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा,
कमली वाले की खातिर,
ये मन भएो मेरो बावरा,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
अपना ज्ञान रखो तुम अपने,
हमको भाए श्याम के सपने,
वृंदावन ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
गोकुल ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
रत-रत जागें नैन हमारे,
श्याम आवन की राह निहारे,
गोद ले लो ~ ओ उद्धव तुम,
लौटा दो मेरा सांवरा।।
Mera Sanwara I SHILPA SUNDAR I KRISHNA BHAJAN I Full HD Video Song
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
