रोम रोम में राम समाये, राम समाये, राम नाम चित चैन समाये, राम समाये, जब लग घट में, प्राण है मेरे, गुण गाऊंगा रघुवर तेरे, और ना कुछ भाये, रोम रोम में राम समाये, राम समाये, रोम रोम में राम समाये, राम समाये।
तेरी सुबह तेरे दिन है, तेरी शाम, चित देखू उत तू ही तू है, मेरे राम।
मनमंदिर मेरे राम देवता, सांस सांस में उनको देखा, मनमंदिर मेरे राम देवता, सांस सांस में उनको देखा, राम नाम रज हीरे मोती, राम नाम भव तारक है, रोम रोम में राम समाये, राम समाये, राम नाम चित चैन समाये, राम समाये।
तेरी सुबह तेरे दिन है, तेरी शाम, चित देखू उत तू ही तू है, मेरे राम।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
मैं आया हूं द्वार तिहारे, सुख वैभव सब जग के त्यागे, मैं आया हूं द्वार तिहारे, सुख वैभव सब जग के त्यागे, मैं शरणागत हूं अवधेशवर, आपने पत्थर तारे हैं, रोम रोम में राम समाये, राम समाये, राम नाम चित चैन समाये, राम समाये।
तेरी सुबह तेरे दिन है, तेरी शाम, चित देखू उत तू ही तू है, मेरे राम।
जर जर मैली तन की चदरिया,
गांठ गठीली दागी दुनिया, जर जर मैली तन की चदरिया, गांठ गठीली दागी दुनिया, तेरे नाम की माला जपते, गोरख धंधे करते हैं, रोम रोम में राम समाये, राम समाये, राम नाम चित चैन समाये, राम समाये।
तेरी सुबह तेरे दिन है, तेरी शाम, चित देखू उत तू ही तू है, मेरे राम।
रोम रोम में राम समाये, राम समाये, राम नाम चित चैन समाये, राम समाये, जब लग घट में, प्राण है मेरे, गुण गाऊंगा रघुवर तेरे, और ना कुछ भाये, रोम रोम में राम समाये, राम समाये, रोम रोम में राम समाये, राम समाये।