बन्ने ने किया टेलीफोन बन्ना बन्नी गीत लिरिक्स Banne Ne Kiya Telephone Lyrics

बन्ने ने किया टेलीफोन बन्ना बन्नी गीत लिरिक्स Banne Ne Kiya Telephone Lyrics, Banna Banni Geet Lyrics Hindi / Bana Bani Geet by Braj Geet

बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए,
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

टीका भी लाया बन्नी,
झुमका भी लाया बन्नी
मैं तो लाया हूँ रानी हार
बन्नी के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

टीका तो हिल हिल जाए
झुमका तो गिर गिर जाए
मैं तो पहनूँगी रानी हार
बन्ने के लिए,
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

लहंगा भी लाया बन्नी
साड़ी भी लाया बन्नी
मैं तो लाया हूँ रेशमी सूट
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

लहंगा तो भारी बन्ने
साड़ी उड़ेगी बन्ने
मैं तो पहनूँगी रेशमी सूट
बन्ने के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बर्फी भी लाया बन्नी
पेड़े भी लाया बन्नी
में तो लाया हूँ कलाकन्द
बन्नी के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बर्फी मुलायम बन्ने,
पेड़े लुढ़कने बन्ने
मैं तो खाऊँगी कलाकन्द
बन्ने के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बाइक भी लाया बन्नी
मोटर भी लाया बन्नी
मैं तो लाया हूँ ऑडी कार
बन्नी के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बाइक पसन्द नहीं बन्ने
मोटर पसन्द नही बन्ने
मैं तो बैठूंगी ऑडी कार
बन्ने के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बुड्ढा मैं लाऊं बन्नी या
बच्चा मैं लाऊं बन्नी
या मैं आ जाऊँ खुद ही आप
बन्नी के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

बुड्ढा खांसेगा बन्ने,
बच्चा रोयेगा बन्ने
हँसते हुए तुम ही आओ
आप बन्नी के लिए
बन्ने ने किया टेलीफोन,
बन्नी के लिए।

लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song


एक टिप्पणी भेजें