सलाम उन शहीदो को जो खो गए

सलाम उन शहीदो को जो खो गए

सलाम उन शहीदो को जो खो गए,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये ।।

वो थे लाड़ले अपनी माओ के पाले,
मगर हो गये गोलियों के हवाले,
आज़ादी के बदले जवानी लूटा दी,
वतन के लिया जान की बाजी लगा दी,
हमारे थे अब देश के हो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये............।

हिन्दू सिख मुसिलमान थे,
सलाम उनको जिनकी वो संतान थे,
सलाम जो बात ये कह गये के,
बेटा गया है वतन तो रहे,
जुदा होके हम से वो खो गये,
वतन को जगा कर जो खुद सो गये............।

सलाम उन शहीदों को जो खो गये ।।
वतन को जगा कर जो खुद सो गये............।



इस देशभक्ति SONG को सुन कर दिल में देश प्रेम न उमड़ आये तो कहना - सलाम उन शहीदों को जो खो गए - VIDHI
Next Post Previous Post