सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार मां

सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार मां

 
सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे द्वार मां Sari Duniya Chhod Ke Aaya Lyrics

सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार मां,
आया तेरे द्वार मां,
कर मेरा उद्धार मां,
जग की पालनहार मां,
मेरी ओर निहार मां,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार मां।

मन मेरा चाहे माता,
करूं तेरी नौकरी,
तेरे चरणों में लगे,
दिन रात हाजरी,
रख लो सेवादार मां,
रहूं मैं दावेदार मां,
ना कर सोच विचार मां,
तू सच्ची सरकार मां,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार मां।

जीवन की डोर,
कर दी तेरे हवाले,
मैं हूं कठपुतली,
जैसे मर्जी नचाले,
अटका हूं मझधार मां,
आ बन जा पतवार मां,
कर दो बेड़ा पार मां,
तू सच्ची सरकार मां,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार मां।

मन मंदिर सुनना,
मेरा कर ले बसेरा,
चंगा हूं मंदा हूं,
मैं बालक हूं तेरा,
दोनों हाथ पसार मां,
भगत करे पुकार मां,
भक्तों पर उपकार मां,
किस्मत दे संवार मां,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार मां।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post