सुख का त्योहार, बजे डमरू के ताल, सुख का त्योहार, बजे डमरू के ताल, करे दुख पीड़ा पार, जटाधारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी।
ओम्कारेश्वर, बम बम भोले, नीलकंठेश्वर, बम बम भोले, केदारेश्वर, बम बम भोले, जय शिव शंकर, बम बम भोले, जय शिव शम्भो, बम बम भोले, जय त्रिपुरारी, बम बम भोले।
शंखनाद त्रिनिनाद बाजे, भस्म लेप श्रृंगार भी साजे, जटा मुकुट पर गंगा विराजे, भोला भंडारी,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
क्रोध कोप सुर ही भय भीत, व्याघ्र वस्त्र रुद्राक्ष सहित, ध्यान तेरा वरदान निहित, भोला भंडारी, तुझमे है वो बल, करे संकटों का हल, करे धूप में छाए हरियाली, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी।
कण कण में है तेरा बसेरा, नैन ना जिसको तू उजियारा, सुख की आहट आस भी तू है, बुझ ने पाये वो प्यास भी तू है।
तू ही मेरा राम, भोले तू ही घनश्याम, दिन रात, जाप में मैंने ही गुज़ारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी, शिव भोला भंडारी।