हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाय

हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाय

हाथ जोड़ विनती करूं,
सुनियो चित्त लगाय,
दास आ गयो शरण में,
रखियो म्हारी लाज,
धन्य ढूंढारो देश है,
खाटू नगर सुजान,
अनुपम छवि मेरे श्याम की,
दर्शन से कल्याण,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।

श्याम श्याम तो मैं रटूं,
श्याम है जीवन प्राण,
श्याम भक्त जग में बड़े,
उनको करूं प्रणाम,
खाटू नगर के बीच में,
बण्यों आपको धाम,
फाल्गुन शुक्ला मेला भरे,
जय जय बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।

फाल्गुन शुक्ला द्वादशी,
उत्सव भारी होय,
बाबा के दरबार से,
खाली जाये न कोय,
उमा पति लक्ष्मी पति,
सीता पति श्री राम,
लज्जा सब की रखियो,
खाटू के बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।

पान सुपारी इलायची,
इत्र सुगंध भरपूर,
सब भक्तों की विनती,
दर्शन देवो हुजूर,
आलू सिंह तो प्रेम से,
धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पावे सदा,
श्याम कृपा से मान,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।

मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



श्याम अरदास - Shree Shyam Ardas - Swastika Mishra - खाटू श्याम जी की अरदास @SaawariyaMusic हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाय

Next Post Previous Post