कृष्णा पे जादू कर गई, तेरी भक्ति खाटू श्याम, दान जब शीश तुमने, तो मिला तुम्हेंं श्याम का नाम।
श्याम खाटू वाले नीले घोड़े वाले, आजा रे आजा खाटू के राजा, आजा रे आजा प्रभु सुन ले पुकार, श्याम खाटू वाले जय हो तेरी, तेरे आई हूँ द्वार जय हो तेरी करदे बेड़ा पार जय हो तेरी।
विनती सुनों मेरे शीश के दानी, दे दो संतान मुझे श्याम वरदानी बाबा ओ बाबा श्यामधणी बाबा, तीन बाणों वाले महाशक्ति वाले, दुःख हरने वाले
लेके निशान मैं भी आऊंं तेरे द्वारे, दे दो सहारा हम जीवन से हारे, बाबा ओ बाबा श्यामधणी बाबा, मेवा मिश्री तुम्ही लाया इत्र फूल तुम्हें लाया
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
सारे भोग तुम्हेंं लाया लाया
तुम जैसा योदा न कोई बलकारी, तुमपे बलिहारी है कृष्ण मुरारी, बाबा ओ बाबा श्यामधणी बाबा तुम्हें याद किया मेरा तड़पे जिया सुन लो विनती मेरी श्याम खाटू वाले जय हो तेरी
श्याम खाटू वाले नीले घोड़े वाले, आजा रे आजा खाटू के राजा,
आजा रे आजा प्रभु सुन ले पुकार, श्याम खाटू वाले जय हो तेरी, तेरे आई हूँ द्वार जय हो तेरी करदे बेड़ा पार जय हो तेरी।