श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है

श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है

श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है,
तेरी जय हो गोपाल तेरी जय हो गोपाल,
श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।

झूठी ममता से करके किनारा,
लेके सच्चे प्रभु का सहारा,
जो उसकी रजा में रजा मंद है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिनका संबंध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।

निंदा चुगली ना जिसको सुहावै,
बुरी संगत की रंगत ना भावै,
जिसको सत्संग हरदम ही पसंद है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिनका संबंध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।

संत ऋषियों की वाणी को मानों,
प्रेम भक्ति की महिमा को जानों,
जिसके हृदय में बाल मुकुन्द है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिनका संबंध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।

श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
तेरी जय हो गोपाल तेरी जय हो गोपाल,
श्याम प्यारे से जिनका संबंध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।
श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है,
तेरी जय हो गोपाल तेरी जय हो गोपाल,
श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनन्द है।



Next Post Previous Post