सुन लो ओ श्याम प्यारे इतनी अरज लिरिक्स Sun Lo Shyam Pyare Lyrics

सुन लो ओ श्याम प्यारे इतनी अरज लिरिक्स Sun Lo Shyam Pyare Lyrics, Krishna Bhajan

सुन लो ओ श्याम प्यारे इतनी अरज हमारी,
जब तक हो साँसें तन में सेवा करे तुम्हारी।

इस जग से हार कर के तेरा द्वार खटखटाया,
अपना मुझे समझ कर तुमने गले लगाया,
लाखों को तारा तुमने अब है हमारी बारी,
जब तक हो साँसें तन में सेवा करे तुम्हारी,
सुन लो ओ श्याम प्यारे,

हमको मुला है जबसे बाबा तेरा सहारा,
जीवन में भरी खुशियां हर ग़म है हमसे हारा,
पतवार के बिना ही नैया चले हमारी,
जब तक हो साँसें तन में सेवा करे तुम्हारी,
सुन लो ओ श्याम प्यारे,



अरज़ | श्याम भजन | सुनलो ओ श्याम प्यारे इतनी अरज़ हमारी | Rishikesh (Full H D Video)

Next Post Previous Post