सुंदरकाण्ड का पाठ करो लिरिक्स Sundar Kand Ka Path Lyrics, Hanuman Bhajan
सुंदरकाण्ड का पाठ करो,मन इच्छा फल पा लो,
बाबा प्रसन्न हो जाये ,
राम नाम गुण गा लो,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
मंगल वार को भक्त,
बाबा के मेहंदीपुर को जाते,
दर्शन करके प्यारे बाबा के,
मन बांचित फल पाते,
राम राम जय राम राम,
जय जय जय राम राम,
अर्जी लगा कर बाबा को,
दिल का हाल सुनाते,
बाबा जाने सबके मन की,
सबकी आस पुराते,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
भाव के भूखे हैं बजरंगी,
रिद्धि सिद्धि के दाता,
शृद्धा भाव से जो कोई भी,
दर बाबा के आता,
राम राम जय राम राम,
जय जय जय राम राम,
चरणों में हनुमत के आके,
श्रधा सुमन चढ़ाता,
तन मन हो जाये रौशन उसका,
सोये भाग जगाता,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
मंगल मूरत दर से तेरे,
भक्त मुरादें पाते,
विद्यावान गुणी अति चातुर ,
भक्तों के मन भाते,
राम राम जय राम राम,
जय जय जय राम राम,
राम दूत अतुलित बलधामा,
तुलसी दास हैं गाते,
शंकर सुवन केसरी नंदन,
राम नाम गुण गाते,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
मेहंदीपुर में बाबा ने,
सुंदर दरबार सजाया,
प्रेत राज और भैरव जी का,
सुंदर दर्शन पाया,
राम राम जय राम राम,
जय जय जय राम राम,
रणजीत राजा ने बाबा तेरा सुंदर भजन गया,
आशा पूरण हो गई मन की सवामणि ले आया,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
सुंदरकाण्ड का पाठ करो,
मन इच्छा फल पा लो,
बाबा प्रसन्न हो जाये ,
राम नाम गुण गा लो,
आया बाबा का मंगलवार आया,
आया बाबा का शनिवार आया।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)