तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा भजन
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा।
रखना तू लाज मेरी, बाबा,
मेरे साथ में आ जाना,
रखना तू लाज मेरी, बाबा,
मेरे साथ में आ जाना,
तू मेरा मैं तेरा,
सबको बतला जाना,
छोटी सी कुटिया में,
दरबार सजाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा।
ना कोई कमी बाबा,
श्रद्धा में है मेरी,
ना कोई कमी बाबा,
श्रद्धा में है मेरी,
कोई कसर ना छोडूंगा,
मनुहार में मैं तेरी,
जहां पांव धरेगा तू,
वहां मैं बिछ जाऊंगा,
जहां पांव धरेगा तू,
वहां मैं बिछ जाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा।
तेरा कीर्तन करने को, बाबा,
नहीं ज्यादा लगता है,
तेरा कीर्तन करने को, बाबा,
नहीं ज्यादा लगता है,
तेरी प्रेमी होती हो,
इतना ही लगता है,
भावों के सचिन भूखे,
उनको ही बुलाऊंगा,
भावों के सचिन भूखे,
उनको ही बुलाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा।
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा,
तेरी कृपा से तेरा,
कीर्तन करवाऊंगा,
लेने को श्याम तुझे,
तेरे खाटू आऊंगा।
Kirtan Karwaunga | Khatu Shyam Bhajan | Amit Kalra Meetu| तेरी कृपा से तेरा कीर्तन करवाऊंगा