तू कर ले व्रत ग्यारस का लिरिक्स

तू कर ले व्रत ग्यारस का Tu Kar Le Vrat Gyaras Ka

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

क्यों बेटा बेटा करता है,
यह बेटा साथ ना देता है,
बेटा बहुओं के हो जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

क्यों बहुएं बहुएं करता है,
यह बहुएं साथ ना देती हैं,
बहूऐ तो न्यारी हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

क्यों बेटी बेटी करता है,
यह बेटी साथ ना देती हैं,
बेटी ससुराल चली जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

क्यों पोती पोते करता है,
यह पोते साथ ना देते हैं,
पोते परदेस चले जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

क्यों मेरा मेरा करता है,
यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है,
सब पड़ा यहीं पर रह जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

तू सतगुरु जी के गुण गा ले,
जीवन अपना सफल बना ले,
तू भव से पार उतर जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का।




ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post