हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास

हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास

हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे
सुण बजरंग बाला,
ओ मेरे बाबा हनुमान रै,
सुण अंजनी के लाला
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।

हमको तो दे दे हनुमत, अब तो सहारे,
झूठे इस जग में बाबा, हम सब से हारे,
आ के दया का हाथ तू मेरे,
सिर पे रख हनुमान रे
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।

हम तो शरण में बजरंग,
आये तुम्हारे,
तू ही बता दे अब हम,
किसको पुकारे,
थाम ले अब तो हाथ तू मेरा,
डूब कहीं ना जाए रे,
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।

कहता मनु के तेरे, दर पे जो आता,
भर के मुरादों वाली, झोली ले जाता,
अंजनी प्यारे राम दुलारे,
रखियो सबकी लाज रे
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।

हनुमत तुझको पुकारे तेरे,
दास रे तेरे दास रे
ओ मेरे बाबा, हनुमान रे हनुमत
तुझको पुकारे तेरे दास रे
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे
ओ मेरे बाबा हनुमान रै,
हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
तेरे दास रे।




तुझको पुकारे तेरे दास | सालासर बालाजी भजन | प्रकाश गाँधी | गठजोड़ो भगतां को-1 | Balaji Bhajan | PMC
Next Post Previous Post