हम तो शरण में बजरंग, आये तुम्हारे, तू ही बता दे अब हम, किसको पुकारे, थाम ले अब तो हाथ तू मेरा, डूब कहीं ना जाए रे, हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
तेरे दास रे।
कहता मनु के तेरे, दर पे जो आता, भर के मुरादों वाली, झोली ले जाता, अंजनी प्यारे राम दुलारे, रखियो सबकी लाज रे हनुमत तुझको पुकारे तेरे दास रे, तेरे दास रे।