तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
जिसे भी जानकर अपना,
राज दिल का बता डाला,
हुआ क्या हाल मत पूछो,
कलेजा ही जला डाला,
गैर तो गैर थे फिर भी,
चोट अपनों की खाये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
जहाँ में शोर हैं ऐसा,
नहीं कोई श्याम के जैसा,
निभाता प्रेम प्रेमी से,
चलो देखूं तू हैं कैसा,
सोचकर मन में ये मोहन,
तेरे नजदीक आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
तुम्हारे सामने मेरा,
झुके बस शीश मनमोहन,
अगर तू देव है सच्चा,
तो बस दे मुझको वचन मोहन,
भरे दिल से भरे मन से,
जुबां पैर शब्द लाये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
कोई साम्राज्य पाने की,
नहीं चाहत प्रभु मेरी,
चाहत तो है मेरी इतनी,
मिले यारी मुझे तेरी,
बाला ज्यादा तो क्या,
बोले तुम्हे आजमाने आये है,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
सुनाने दिल की आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
जिसे भी जानकर अपना,
राज दिल का बता डाला,
हुआ क्या हाल मत पूछो,
कलेजा ही जला डाला,
गैर तो गैर थे फिर भी,
चोट अपनों की खाये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
जहाँ में शोर हैं ऐसा,
नहीं कोई श्याम के जैसा,
निभाता प्रेम प्रेमी से,
चलो देखूं तू हैं कैसा,
सोचकर मन में ये मोहन,
तेरे नजदीक आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
तुम्हारे सामने मेरा,
झुके बस शीश मनमोहन,
अगर तू देव है सच्चा,
तो बस दे मुझको वचन मोहन,
भरे दिल से भरे मन से,
जुबां पैर शब्द लाये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
कोई साम्राज्य पाने की,
नहीं चाहत प्रभु मेरी,
चाहत तो है मेरी इतनी,
मिले यारी मुझे तेरी,
बाला ज्यादा तो क्या,
बोले तुम्हे आजमाने आये है,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं,
करे क्या आपसे परदा,
सोच परदे हटाये हैं,
तेरे दरबार में दाता,
सुनाने दिल की आये हैं।
तेरे दरबार में दाता सुनाने दिल की आये है लिरिक्स Tere Darbar Me Data Lyrics, Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे लिरिक्स Guruji Mera Avgun Bhara Sharir Lyrics
- दर पे है आये दाता झोली पसारी है लिरिक्स Dar Pe Aaye Daata Lyrics
- मेरा अवगुण भरा रे शरीर हरी जी कैसे तारोगे लिरिक्स Mera Avgun Bhara Sharir Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |