तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो लिरिक्स Tum Prem Ho Tum Preet Lyrics

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो लिरिक्स Tum Prem Ho Tum Preet Lyrics, Krishna Bhajan

 
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो लिरिक्स Tum Prem Ho Tum Preet Lyrics

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मेरी बांसुरी का गीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो राधे,
मेरी मन मीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो राधे,
मेरी मन मीत हो,
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो,
मेरी बांसुरी का गीत हो।

तुम ही हृदय में प्राण में,
कान्हा तुम ही हृदय में प्राण में,
निसदिन तुम ही हो ध्यान में,
तुम ही हृदय में प्राण में,
निसदिन तुम ही हो ध्यान में,
हर रोम में तुम हो बसे,
हर रोम में तुम हो बसे,
तुम श्वास के आह्वान में,
तुम प्रीत हो तुम गीत हो,
मन मीत हो कान्हा,
मेरे मन मीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो राधे,
मेरी मन मीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मेरी बांसुरी का गीत हो।

हूं मैं जहां तुम हो वहां राधा,
हूं मैं जहां तुम हो वहां,
तुम बिन नहीं है कुछ यहां,
हूं मैं जहां तुम हो वहां,
तुम बिन नहीं है कुछ यहां,
मुझ में धड़कती हो तुम ही,
मुझ में धड़कती हो तुम ही,
तुम दूर मुझसे हो कहां,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो राधे,
मेरी मन मीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो राधे,
मेरी मन मीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
पावन प्रणय की जीत हो।

राधा कृष्णा कृष्णा राधा,
राधा कृष्णा कृष्णा राधा,
राधा कृष्णा कृष्णा राधा,
राधा कृष्णा कृष्णा राधा।

Tum Prem Ho | Animation | Radha Krishn |

Music : Surya Raj Kamal
Singer : MOhit Lalwani and Aishwarya Anand
Music production : Bharat Kamal
Lyrics : Shekhar Astitva
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url