भोले ने समाधि तोड़ी भजन लिरिक्स
भोले ने समाधि तोड़ी भजन Bhole Ne Samadhi Todi Lyrics Shiv Bhajan
बोलिये शंकर भगवान् की जय।भोले ने तैयारी कर ली हरिद्वार के लिये,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
भोले ने बहुत समझाई,
गौरा की समझ ना आई,
वो बोली भाँग तब घोटूँ करवा दो मेरी घुमाई,
भोले ने समाधि तोड़ी अपनी गौरा के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
मुझे देदो भाँग का लोटा उठा लो कुण्डी सोटा,
और बैठ के गंगाकिनारे आनंद से पी लें लोटा,
शिव पार्वती जी आये जग उधार के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
भोले मंद मंद मुस्काए गौरा फूली ना समाए,
गंगा माँ के दर्शन को महादेवधरा पे आए,
भोलागौरा माँ लाए हरिद्वार के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
भोले ने बहुत समझाई,
गौरा की समझ ना आई,
वो बोली भाँग तब घोटूँ करवा दो मेरी घुमाई,
भोले ने समाधि तोड़ी अपनी गौरा के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
मुझे देदो भाँग का लोटा उठा लो कुण्डी सोटा,
और बैठ के गंगाकिनारे आनंद से पी लें लोटा,
शिव पार्वती जी आये जग उधार के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
भोले मंद मंद मुस्काए गौरा फूली ना समाए,
गंगा माँ के दर्शन को महादेवधरा पे आए,
भोलागौरा माँ लाए हरिद्वार के लिए,
नंदी पर बैठ के चल दिए
मौज़ बहार के लिए.....।
#भोलेनाथस्पेशलभोले ने समाधी तोड़ी अपनी गौरा के लिए
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |