तुमसे मिलकर मेरे बाबा ये जिन्दगी मुस्कुराई है लिरिक्स Tumase Milkar Mere Baba Lyrics

तुमसे मिलकर मेरे बाबा ये जिन्दगी मुस्कुराई है लिरिक्स Tumase Milkar Mere Baba Lyrics, Khatu Shyam Ji Krishna Bhajan by Singer : Sanjay Pareek

तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है,
खाटू आकर, सिर झुका कर,
हमने हर खुशी पाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।

चरणों में तेरे गुजरे लम्हे,
मन में विश्वास जगाते हैं,
सुख दुख में तुम साथ मेरे,
ऐसा एहसास दिलाते हैं,
तेरी प्यार भरी नजरो में प्रभु,
अमृत की धार समाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।

जो कुछ मैंने सोचा भी नही,
वो तेरी कृपा से पाया है,
हर एक सपना साकार हुआ,
जबसे तूने अपनाया है,
मेरी सोई हुई किस्मत ने प्रभु,
फिर से ली एक अंगड़ाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।

प्रभु अपना बना कर तूने मुझे,
इस सेवक पर एहसान किया,
प्रेमी मैं तेरा कहलाया,
सारी दुनिया ने सम्मान दिया,
ये सोच के आंखे नम है मेरी,
मेरा रोम रोम करजाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।

तेरे रहते हे श्याम प्रभु,
किस बात की दाता फिक्र करूं,
जब तक ये जीवन है मेरा,
हर श्वास श्वास तेरा शुक्र करूं,
रोमी के जीवन की बगिया,
तूने ही प्रभु महकाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।

तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है,
खाटू आकर, सिर झुका कर,
हमने हर खुशी पाई है,
तुमसे मिलकर, मेरे बाबा,
ये जिन्दगी मुस्कुराई है।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


एक टिप्पणी भेजें