विनती सुनो ना सांवरे दुखिया गरीब की

विनती सुनो ना सांवरे दुखिया गरीब की

विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्तां,
बिगड़े नसीब की, मेरे बाबा,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की।

दुनिया से हार के प्रभु,
तेरे दर पे आ गया हूं,
बीती है जो भी दिल पे,
तुमको सुना रहा हूं,
चर्चा सुनी बड़ी प्रभु,
तेरे दरबार की,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की, मेरे बाबा,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की।

आंसू बहाये हैं बहुत,
झूठे जहां के आगे,
शायद कदर मिले इन्हें,
तेरे चरणों में बहा के,
रख लो ना लाज सांवरे,
मुझ बदनसीब की,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की, मेरे बाबा,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की।

तू है दयालु कर दया,
अब अपने दास पर,
क्यों चुप है तू भी सांवरे,
ये मेरे हाल पर,
मुझ पे नजर तू डाल दे,
अपने ही प्यार की,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की, मेरे बाबा,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की।

विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्तां,
बिगड़े नसीब की, मेरे बाबा,
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Vinti Suno Na Sanware - विनती सुनो ना साँवरे - Sarwan Raj - Khatu Shyam Ji Song @SaawariyaMusic

Next Post Previous Post