वो तो छम छम करता आया रै, सखी, जय बोलो हनुमान बजरंग बली, वो तो छम छम करता आया रै, सखी, जय बोलो हनुमान बजरंग बली।
वो तो गंगा में डुबकी लगाए सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो गंगा में डुबकी लगाए सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो छम छम करता आयो रे सखी, जय बोलो बजरंग बली।।
बजरंग बलि का पहनावा देखो,
बजरंग बलि का पहनावा देखो , वो तो लाल लंगोटा पहने रे सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो लाल लंगोटा पहने रे सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो छम छम करता आयो रे सखी, हनुमान बजरंग बली।।
बजरंग बलि का खाना देखो, बजरंग बलि का खाना देखो, वो तो मोर चूरमा खावे री सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो मोर चूरमा खावे री सखी,
जय बोलो बजरंग बली, वो तो छम छम करता आयो रे सखी, जय बोलो बजरंग बली।।
बजरंग बलि का गुस्सा देखो, बजरंग बलि का गुस्सा देखो, वो तो लंका जला के आये सखी, जय बोलो बजरंग बली, वो तो छम छम करता आयो रे सखी, जय बोलो बजरंग बली।।
बजरंग बलि की शक्ति देखो, बजरंग बलि की शक्ति देखो,
वो तो पहाड़ उठा के लाये रे सखी, जय बोलो बजरंग बलि, वो तो पहाड़ उठा के लाये रे सखी, जय बोलो बजरंग बलि, वो तो छम छम करता आयो रे सखी, जय बोलो बजरंग बली।। वो तो छम-छम करता आवे री सखी हनुमान बजरंग बली गंगा नहायेगा जमुना नहायेगा वो तो सरयू में डुबकी लगावे री सखी हनुमान बजरंग बली हलुआ खावे पूड़ी खावे वो तो खीर मलीदा खावे री सखी हनुमान बजरंग बली मेरे बाबा का उड़ना देखो वो तो फर फर उड़ के आवे री सखी हनुमान बजरंग बली मेरे हनुमत की भक्ति देखो वो तो सीना फाड़ दिखावे री सखी हनुमान बजरंग बली मेरे हनुमत की शक्ति देखो वो तो पर्वत उठाकर लायो री सखी हनुमान बजरंग बली मेरे हनुमत की कृपा देखो वो तो पल में पार लगावे री सखी हनुमान बजरंग बली