यह दानेदार माला मेरे किस काम की भजन

यह दानेदार माला मेरे किस काम की भजन

यह दानेदार माला मेरे किस काम की,
इसमें तस्वीर नहीं है मेरे श्री राम की
देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सीता का पता लगाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
मुदरी मां को पहुंचाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
लंका में आग लगाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सागर पर पुल बनवाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।

देखो मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
सूरज को मुख में दवाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।

ओ मेरे बजरंग बाबा कितने बलवान हैं,
पर्वत से बूटी लाना इनका ही काम है,
यह दाने दार माला मेरे किस काम की।



यह दानेदार माला मेरे किस काम की भजन ये दाने दार माला मेरे किस काम की
Next Post Previous Post