आये हैं हनुमान तुम करो तैयारी जी

आये हैं हनुमान तुम करो तैयारी जी

जय जय जय,
जय हनुमान जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी,
आये हैं हनुमान
तुम करो तैयारी जी।

राम भक्ति में लीन,
राम के पुजारी जी,
दुखी जन के सहारा,
ये है दुख हारी जी,
जब भी दिल से पुकारा,
आये हैं हनुमान जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी।

पापी दुष्ट को मार भगाया,
ये हनुमान हमारे जी,
संत जनों का है रखवाला,
ये हनुमान हमारा जी,
पल भर में आ जाये,
ये हनुमान हमारे जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी।

रामलला का प्यारा,
हर दुखियों का अपना,
आज वह पूरा करेंगे,
सपना था जो अपना,
वंदन तुम भी कर लो,
प्रेम पुजारी जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी।

जय जय जय,
जय हनुमान जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी,
आये हैं हनुमान
तुम करो तैयारी जी।
जय जय जय,
जय हनुमान जी,
आये हैं हनुमान,
तुम करो तैयारी जी,
आये हैं हनुमान
तुम करो तैयारी जी।


Jai Hanuman Ji | जय हनुमान जी | मंगलमूर्ति हनुमान भजन | Mangalmurti Maruti Nandan Hanuman Bhajan

Next Post Previous Post