बरसाने की रज्ज अमृत है, पावन है बृज धाम, तू ना भटके फिर लख चौरासी, बस गा ले राधा नाम।
राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा, अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पायेगा, राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा।
इस जग के झूठे चक्कर में, तू फिरता मारा मारा, अंत समय कोई काम ना आवे, चाहे हो जितना प्यारा, राधे नाम का अमृत पी तू, और ना कुछ ले जाएगा, अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पायेगा, राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा।
अपनों साँसों की माला पे, राधे राधे गाया कर,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
आठों याम इसी अमृत की, धारा में तू नहाया कर, श्री चरणों में अर्पण हो जा, नहीं तो धोखा खायेगा, अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पायेगा, राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा।
अपने भक्तो पे करुणामयी, इतनी कृपा कर देना, जो भी आये द्वार तुम्हारे, उसकी झोली भर देना, राधे नाम से तू धर्मेंद्र,
भव सागर तर जाएगा, अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पायेगा, राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा।
राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा, अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पायेगा, राधा नाम जपा कर बन्दे, काम यही बस आएगा।
राधा नाम जपा कर बन्दे | Radha Naam Japa Kar Bande | Radha Ji New Bhajan | Kanhaiya Das Ji Maharaj
Song: Radha Naam Japa Kar Bande Singer: Kanhaiya Das Ji Maharaj Music: Raju Chauhan Ji Lyricist: Dharmendra Sharma Video: Shravan Kumar Category: Hindi Devotional (Radha Ji Bhajan)