बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का, मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी, के लोगे तुम आने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
तेरी खातिर श्याम धनी, सरसों का साग बना राख्या, बाजरे की रोटी ऊपर मने,
माखन खूब लगा राख्या, दूध दही के भरे कटोरे, के लोगे तुम खाने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
जब खाना खालो श्याम धनी, मैं थारे पैर दबाऊंगा, कुछ तू अपनी कहिये, कुछ अपनी तने सुनाऊंगा, देदे मौका अपनी सेवा में, मने भी टाइम बिताने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भक्त तेरा हरयाणे का।
जब टाइम होवेगा, छोटा गांव में तने घुमाऊंगा, मेरे गांव की गली खेत, मेरे श्याम जी तने दिखाऊंगा, हरयाणे के जैसा मजा, और किते ना आने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
मने लिखदी अर्जी श्याम धनी, ईब आना पड़ा जरुरी रे,
विक्की के मन की चाही, तू करदे सांवरा पूरी रे, संदीप के जैसा भक्त सांवरे, और किते न पाने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का, मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी, के लोगे तुम आने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का, मैंने इतना बता दे श्री श्याम जी, के लोगे तुम आने का, बाट देख रहा तेरी सांवरे, भक्त तेरा हरयाणे का।
Manne Itna Bata De - आते ही सबका पसंदीदा बन गया ये भजन - Sandeep Kumar | श्री श्याम भजन
Song - Manne Itna Bata De Shri Shyam Ji Singer - Sandeep Kumar (9717447294) Lyrics - Sandeep Kumar Music - Babu Jaan Special Thanks : Vicky Rudraksha