राधा तेरा आँगन फूलों से महकता है लिरिक्स
राधा तेरे कानों के झुमके,
बड़े प्यारे हैं,
देख नथनी को मेरा कान्हा,
मचलता है,
राधा तेरा आँगन फूलों से,
महकता है।
राधा तेरे हाथों के कंगन,
बड़े प्यारे है,
देख तेरी मेहँदी को मेरा,
कान्हा मचलता है,
राधा तेरा आँगन फूलों से,
महकता है।
राधा तूने जो पहना वो,
लहंगा बड़ा प्यारा है,
देख तेरी चुनरी को मेरा,
कान्हा मचलता है,
राधा तेरा आँगन फूलों से,
महकता है।
राधा तेरे कानों के झुमके,
बड़े प्यारे हैं,
देख नथनी को मेरा कान्हा,
मचलता है,
राधा तेरा आँगन फूलों से,
महकता है। राधा तेरे कानों के झुमके,
बड़े प्यारे हैं,
देख नथनी को मेरा कान्हा,
मचलता है,
राधा तेरा आँगन फूलों से,
महकता है।
Radha Tera Ghar Angan | Radha Krishan Bhajan | #Krishna Bhajan | Latest Krishna Bhajan 2021 | Bhajan
Song = Radha Tera Ghar Angan
Singer = Beti Priyanka
Writer = Traditional
Music = Vikash Chaudhary
Label = Bhakti Prachar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं