सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं, सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं।
करूं किस पर भरोसा मैं, यहां सब लोग झूठे है, सभी के चेहरे पर बाबा, नकली मुखोटे है, परख कर बैरी और, अपने रिश्तेदार आया हूं, सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं।
कहा जाऊ किधर जाऊ, ना मंजिल है नाही रास्ता, सिवा तेरे मुझे बाबा कोई,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
अपना नहीं दिखता, तुम्हारा नाम सुन कर मैं, यहां सरकार आया हूं, सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं।
जमाने से जो हारा तू, उसी के साथ रहता है, सहारा आप का मुझको, जमाना सारा कहता है, पकड़ लो हाथ शर्मा का, ये पहली बार आया हूं,
सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं।
सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं, सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं।
सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं, सभी से हार कर बाबा, तेरे दरबार आया हूं, बड़ी उम्मीद लेकर के मैं, लखदातार आया हूं।
Baba Tere Darbar Aaya Hu
Song - Tere Darbar Aaya Hu Singer : Master Dipanshu Lyrics : Anil Sharma Music : Babu Jaan