बड़ी दूर से चल कर आया हूँ लिरिक्स

बड़ी दूर से चल कर आया हूँ लिरिक्स

 
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ Badi Door Se Chalakar Lyrics

बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिये।

ना रोळी रोली चावल है
ना धन दौलत की थैली है,
दो आंसू बचा कर लाया हूँ,
पूजा तेरी करने के लिये,
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिये।

ना रंग महल की अभिलाषा
ना ईच्छा सोने चाँदी की,
तेरी दया की दौलत काफी है
झोली मेरी भरने के लिये,
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिये।

मेरे बाबा मेरी इच्छा नहीं अब,
यहाँ से वापिस जाने की,
चरणों में जगह दे दो थोड़ी मुझे,
जीवन भर रहने के लिये,
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिये।

बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
एक फूल गुलाब का लाया हूँ,
चरणों में तेरे अर्पण के लिए,
बड़ी दूर से चल कर आया हूँ,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिये।
 
एक फूल गुलाब का लाया हूं चरणों में तेरे रखने के लिए खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post